भारत में सर्वोच्च लेखा परीक्षा संस्थान भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग है I यह जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए एक उपकरण के रूप में कार्य करता है I भारत के संविधान ने साई को देश में लेखापरीक्षकों के रूप में कार्य करने के लिए अनिवार्य कर दिया है I नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षा और भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग साई इंडिया के घटक हैं I भारत का सर्वोच्च ऑडिट संस्थान केंद्रीय और राज्य सरकार का लेखा-जोखा करता है और राज्य सरकारों के खातों का भी रख रखाव करता है I
SAI (Supreme Audit Institution) in India is the Indian Audit and Account Department. It acts as an instrument for ensuring accountability. The constitution of India has mandated SAI to function as Auditors to the nation. SAI India has Comptroller and Audit General and the Indian Audit & Account Department as its constituents. SAI of India audits the central and state government and also maintains the accounts of state governments.